संकल्प पत्र में किए गए वादे को भी नहीं पूरा कर सकी भाजपा – राम आसरे विश्वकर्मा (पूर्व शिक्षा मंत्री)
यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सत्तापक्ष और विपक्ष में घमासान जारी है जहां एक तरफ बीजेपी (BJP) द्वारा हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ने की तैयारी हो रही है।
यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सत्तापक्ष और विपक्ष में घमासान जारी है जहां एक तरफ बीजेपी (BJP) द्वारा हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ने की तैयारी हो रही है। राम मंदिर के बाद अब मथुरा और काशी को मुद्दा बनाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के नेता शिक्षा महंगाई विकास और सुशासन के मुद्दे को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं। विश्वकर्मा सामाजिक सम्मेलन को संबोधित करने कौशांबी पहुंचे समाजवादी पार्टी से पूर्व शिक्षा मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने बसपा को भाजपा (BJP) की बी टीम करार देते हुए जमकर आलोचना की।
इसे भी पढ़ें – शरीर की थकान को दूर करने के साथ उसे उर्जावान बनाता हैं लेमन टी का सेवन
कौशाम्बी में विश्वकर्मा समाजिक संमेलन को संबोधित करने आए पूर्व शिक्षा मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा की भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में दिए गए वादे को भी पूरा कर पाने में फेल साबित हुई। झूठे वादे और आश्वासनों के दम पर पांच साल से आम जनमानस को छलती आ रही है। इस लिए योगी सरकार को बाहर का रास्ता देखना तय हो गया है। वहीं हमेशा से संप्रदायिक ताकतों का समर्थन करने वाली बसपा को भी जनता अब पसंद नहीं करती है।
हिंदुत्व का मुखौटा पहनकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही भाजपा
वह भी अब आशा भरी निगाहों से सपा के मुखिया अखिलेश यादव की ओर निहार रही हैं। समाजवादी पार्टी के लगातार बढ़ते जनाधार से भाजपा घबराई हुई है। इसलिए पुनः हिंदुत्व का मुखौटा पहनकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। जिससे साफ हो गया है की सपा आगामी विधानसभा चुनाव को प्रचंड बहुमत से जीत कर प्रदेश में सरकार बनाएगी और एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में सुशासन स्थापित करेगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :