लोकतांत्रिक प्रणाली के विरूद्ध साजिश कर रही बीजेपी – अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में यह पार्टी बूथ पर हमला करेगी और इसे लेकर सतर्क रहना होगा.
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाल चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए अपने कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने को कहा है। सपा प्रमुख भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में यह पार्टी बूथ पर हमला करेगी और इसे लेकर सतर्क रहना होगा.
अखिलेश ने एक बयान में आरोप लगाया कि बीजेपी के कारण लोकतंत्र कमजोर हुआ है और वह लोकतांत्रिक प्रणाली के विरूद्ध साजिश कर रही है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी का हमला 2022 के चुनाव में बूथ पर होगा, इससे सतर्क रहना होगा.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश की जनता अब प्रगतिशील सरकार चाहती है. धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी राजनीति ही समाज को बचाएगी. जनता के लिए जो काम होना चाहिए था नहीं हुआ. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के विकास को पीछे कर दिया है. 2022 में जनता समाजवादी सरकार बनाने के लिये तैयार है. जिसका लक्ष्य सामाजिक न्याय है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :