बड़ी खबर: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू, PM मोदी समेत कई दिग्गज पहुंचे भाजपा मुख्यालय

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति (Central election committee) की बैठक शुरु हो गई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति (Central election committee) की बैठक शुरु हो गई है। इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी भी बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी के अतिरिक्त भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति में हिस्सा लेने के लिए अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिलीप घोष, कैलाश विजयवर्गीय समेत कई दिग्गज पहुंच गए हैं।

आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। राज्य में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच असली मुकाबला देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: पश्चिम बंगाल चुनाव के मद्देनजर भाजपा की बड़ी बैठक, नड्डा के आवास पहुंचे अमित शाह समेत कई दिग्गज

आगामी चुनाव के बीच दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बंगाल भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की गई, जो अब समाप्त हो गई है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, राज्य इकाई के प्रमुख दिलीप घोष, राज्य प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, जितेंद्र सिंह समेत कई मंत्री शामिल हैं। इसके अलावा मुकुल रॉय, वरिष्ठ नेता शुवेंदु अधिकारी और राजीव बनर्जी सहित पश्चिम बंगाल बीजेपी के कोर कमेटी के सदस्य शामिल थे।

Related Articles

Back to top button