जौनपुर : ‘नोट ले और वोट दे’ की नीति पर ये बीजेपी प्रत्याशी, वायरल हुई तस्वीर

चुनाव की नजदीकियों ने चुनावी सरगर्मियां बढ़ा दी है। ऐसे  सभी प्रत्याशी अपने अपने तरीके से जनता को लुभाने  में जुट गए है। कोई जनता के बीच जाकर वोट मांग रहा है तो कोई नोट के बदले वोट मांग रहा है।

जौनपुर। चुनाव की नजदीकियों ने चुनावी सरगर्मियां बढ़ा दी है। ऐसे  सभी प्रत्याशी अपने अपने तरीके से जनता को लुभाने  में जुट गए है। कोई जनता के बीच जाकर वोट मांग रहा है तो कोई नोट के बदले वोट मांग रहा है।

बीजेपी प्रत्याशी नोट ले और वोट की नीति अपना रहे है

मल्हनी उपचुनाव में BJP प्रत्याशी तन-मन-धन से जुटे है। प्रत्याशियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है।  वही दूसरी तरफ बीजेपी प्रत्याशी नोट ले और वोट की नीति अपना रहे है।

पति नहीं है और न किसी का सपोर्ट साथ में बस एक स्कूटी और उस पर राजमा चावल बेचकर दे रहीं हैं हौसलों को उड़ान ये ‘सिंगल मदर’

मनोज सिंह के ऊपर एफआईआर दर्ज होती है या नहीं

दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिंह का एक फोटो वायरल हो रहा है। जिसमें बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिंह एक व्यक्ति को पैसे देते नज़र आ रहे है। देखने वाली बात यह होगी कि क्या निर्वाचन आयोग इसका संज्ञान लेता है और मनोज सिंह के ऊपर एफआईआर दर्ज होती है या नहीं।

तस्वीर सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रही है

बताया जा रहा है कि यह तस्वीर 19 अक्टूबर के मल्हनी विधान सभा क्षेत्र के रामदयाल गंज इलाके के परशुरामपुर गांव की है. तस्वीर में दिख रहा है कि जब मनोज सिंह घर घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे थे उसी दौरान उनके हाथों में कुछ रुपए थे. इतना ही नहीं वे पांच सौ रुपए मतदाताओं को भी देते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रही है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button