चिल्लूपार से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी के काफिले पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला

गांव में जनसम्पर्क के दौरान एक के टोले से गुजरने के दौरान पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी के काफिले पर हमला

चिल्लूपार से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी से गोला ब्लाक के कौड़िया गांव में जनसम्पर्क के दौरान एक जाति विशेष के टोले से गुजरने के दौरान उस जाति के नेता के उकसाने पर उस जाति के डेढ-दो दर्जन मनबढों ने मोदी-योगी और राजेश त्रिपाठी के मुर्दाबाद के नारे लगाए। और इनके काफिले को आगे सामने से रास्तें में रोककर भाजपा प्रत्याशी समेत समर्थकों पर लाठी-डंडे से हमलावर हो गए। पुलिस के पहुंचने पर हमलावर फरार हो गए।

भाजपा प्रत्याशी श्री त्रिपाठी ने गोला पुलिस को तहरीर देकर शिकायत किया कि वे बुधवार की शाम लगभग सात बजे समर्थक संग कौड़ियां गांव में जनसम्पर्क कर रहे थे। पहले ब्राह्मण टोले में जनसम्पर्क करने के बाद दलित बस्ती की तरफ जा रहा था।

दलित टोले की तरफ जाते समय पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत यादव के दरवाजे डेढ-दो दर्जन जुटे लोगों ने उनका काफिला उधर से गुजरने के दौरान मोदी-योगी और राजेश त्रिपाठी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।

फिर ये लोग लाठी-डंडे से लैस होकर उनके काफिले के आ गए और गाली-गलौज करते हुए उनके तथा उनके समर्थकों पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया।

वो तो गनीमत रहा कि समय रहते भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। पुलिस के आने की भनक लगते ही हमलावर फरार हो गए। देर रात भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने गोला कोतवाल को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया।

Related Articles

Back to top button