गाज़ीपुर की 4 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने घोषित किये उम्मीदवार
2022 के चुनाव को देखते हुए भाजपा ने अपने गाजीपुर की 4 विधानसभा से प्रत्याशियों की सूची भेज दी है
2022 के चुनाव को देखते हुए4 भाजपा ने अपने गाजीपुर विधानसभा से प्रत्याशियों की सूची भेज दी है, गाजीपुर सदर से संगीता बलवंत हैं जो अभी हाल ही में उत्तर सरकार ने मंत्री बनाकर नवाजा था और फिर संगठन ने इन पर भरोसा जताया ये बिंद बिरादरी से आती हैं,
वही बात करें तो जंगीपुर विधानसभा से रामनरेश कुशवाहा का नाम फाइनल हुआ है जो 2017 के चुनाव में सपा के प्रत्याशी बिरेन्द्र यादव से हार गए थे फिर संगठन में इन पर भरोसा जताकर चुनाव मैदान में भेजा है. वहीं विधायक अलका राय जो मोहमदाबाद विधानसभा से अपनी ताल ठोक रही हैं जो पूर्व विधायक स्व.कृष्णानन्द राय की पत्नी हैं और स्व.राय का 2005 में इनकी हत्या हो गई थी,
इनके सामने सपा से मुख्तार अंसारी के बड़े भाई शिवगतुल्हा अंसारी ने भी चुनावी मैदान में है अब यह देखना है कि वहां की जनता किसकी तरफ समर्थन करती हैं, वही जखनिया विधानसभा के 2017 के चुनाव में भाजपा व सुहेलदेव पार्टी से गठबंधन था लेकिन अभी 2022 के चुनाव में सुहेलदेव पार्टी से गठबंधन टूटने की वजह से त्रिवेणी राम का टिकट कट गया है.
वहीं उनकी जगह पर जखनिया विधानसभा से रामराज बनवासी को प्रत्याशी बनाया गया है। जमानियां विधानसभा से सुनीता सिंह का कुछ ही दिनों पूर्व भाजपा से नाम फाइनल होते ही वह चुनावी मैदान में है उनके सामने पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह हैं.
जो 2017 के चुनाव में सुनीता सिंह से इनकी हार हुई थी अभी जहुराबाद विधान सभा से किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है, सैदपुर विधानसभा से सुभाष पासी का नाम भाजपा के समर्थित संजय निषाद की पार्टी से इनका नाम फाइनल है अभी पिछले दो बार से सपा की पार्टी से विधायक रहे हैं लेकिन इस बार सपा का दामन छोड़ भाजपा से अपनी किस्मत अजमाएंगे अभी ये जब भाजपा ज्वॉइन किये थे तो इनका विरोध जनता ने किया था जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :