बाजपा और सपा ने नेताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा जाने पूरा मामला
मारपीट के मामले में विधायक व सांसद प्रतिनिधि समेत कई लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मतदान के दिन देहात कोतवाली क्षेत्र के निगवाबोध गांव में हुई मारपीट के मामले में विधायक व सांसद प्रतिनिधि समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दूसरे मामले में सपा प्रत्याशी समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
रविवार को मतदान के दौरान देहात कोतवाली क्षेत्र के निगवाबोध गांव में दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई. पीड़ित हेमंत सिंह पुत्र सत्यपाल निवासी बल्लीपुर का आरोप है कि वह निर्दलीय प्रत्याशी संजय सिंह के साथ फील्ड ट्रिप पर था. भाजपा प्रत्याशी व विधायक प्रतीक भूषण सिंह, उनके भाई कर्ण भूषण सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह दस वाहनों में सवार होकर निगमबोध विद्यालय के पास पहुंचे और उनकी पिटाई शुरू कर दी. उनका आरोप है कि राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह और अमित के बेटे दिलीप सिंह ने भी उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने प्रतीक भूषण सिंह, कर्ण भूषण सिंह, संजीव सिंह, राजीव कुमार सिंह, अमित सिंह समेत 50 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.
वहीं बीजेपी से जुड़े रामतीरथ वर्मा का आरोप है कि सपा प्रत्याशी सूरज सिंह उनकी दुकान पर पहुंचे और उन पर हमला कर दिया. इस दौरान इन लोगों ने कई राउंड फायरिंग भी की। वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। इन लोगों ने घर में रखी तीन लाख रुपये नकद और उसकी पत्नी की चेन भी लूट ली. इतना ही नहीं इस घटना का वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे राजकुमार वर्मा ने उनका मोबाइल भी तोड़ दिया.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :