लखनऊ: अखिलेश यादव के 400 सीटों वाले बयान पे बीजेपी और विपक्षीय पार्टियों ने बोला हमला

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों में सपा 400 सीटें हासिल करेगी।

प्रदेश में जनेश्वर मिश्र के जन्मदिवस पे पुरे सूबे में समाजवादी पार्टी ने साइकिल यात्रा निकल कर लोगों को योगी सरकार की गलत नीतियों को जनता के सामने रखा। मीडिया से बात करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों में सपा 400 सीटें हासिल करेगी। सपा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष ने ये दावा किया है कि प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार से काफी ज्यादा नाराज़ चल रही है। इसी के चलते हम आने वाले चुनावों में 400 सीटें जीत के आएंगे।

अखिलेश ने अमित शाह पे भी साधा निशाना

मीडिया से बता करते हुए अखिलेश ने कहा कि पिछले रविवार को मिर्जापुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक रैली में दावा किया कि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने 2017 के चुनावी घोषणापत्र के सभी वादे पूरे किए हैं, लेकिन सच्च यह है कि बीजेपी ने अभी तक अपना घोषणापत्र खोलकर देखा तक नहीं है. बीजेपी पर राजनीति को जनसेवा नहीं बल्कि कारोबार का जरिया बनाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ”बीजेपी के लोग मेनिफेस्टो नहीं बल्कि मनीफेस्टो बनाते हैं. उनके लिए राजनीति व्यापार है।”

अखिलेश यादव के इस बयान पे बीजेपी और विपक्षीय पार्टियों ने पलटवार किया है। सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रवक्‍ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, ”400 का सपना देख रहे सपा नेता के सामने चुनाव में 40 सीटें बचाने की बड़ी चुनौती है।”

मायावती ने भी साधा अखिलेश यादव पे निशाना

मायावती ने ट्वीट करके कहा कि, ”दिवंगत जनेश्वर मिश्र की जयंती पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उनके नाम पर लखनऊ में जो पार्क है उसे बसपा सरकार ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के नाम पर बनाया, मगर सपा सरकार ने जातिवादी सोच एवं द्वेष के कारण इसका नाम भी नए जिलों आदि की तरह बदल दिया, यह कैसा सम्मान?”

कांग्रेस हर मौके पर लोगों के साथ खड़ी रही – अजय कुमार लल्लू

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सपा द्वारा प्रदेश में साइकिल रैली को लेकर कहा कि, ”राज्य के लोग जानते हैं कि कांग्रेस ने पिछले चार सालों में उनके मुद्दों के लिये संघर्ष किया है। हम जनता के मुद्दों पर सड़कों पर थे. सपा मुख्य विपक्षी दल है, लेकिन वह कांग्रेस ही है जो हर मौके पर लोगों के साथ खड़ी रही।”

Related Articles

Back to top button