ऐसा कौनसा पक्षी है जो पत्थर खाता है ?

ऐसा कौनसा पक्षी है जो पत्थर खाता है ?

जवाब :- ‘शुतुरमुर्ग’ एक ऐसा पक्षी है जो पत्थर खाता है ।
सवाल :- भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहा से हुई थी ?
जवाब :- भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति बोधगया से हुई थी ।
सवाल :- रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ?
जवाब :- रतौंधी विटामिन A की कमी से होती है ।

यह भी पढ़े: CM योगी ने कोविड-19 के दृष्टिगत पर्वाें और त्योहारों में पूरी सावधानी बरतने के दिए निर्देष

सवाल :- ‘इंकलाब ज़िंदाबाद’ का नारा किसने दिया था ?
जवाब :- ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा भगत सिंह जी ने दिया था ।
सवाल :- भारत की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?
जवाब :- भारत की पहली महिला मुख्यमंत्री ‘श्रीमती सुचेता कृपलानी जी’ थी ।
सवाल :- उज्जैन किस नदी के किनारे बसा हुआ है ?
जवाब :- उज्जैन शिप्रा नदी के किनारे बसा हुआ है ।

Related Articles

Back to top button