हेलिकॉप्टर क्रैश में बिपिन रावत की हुआ निधन, राजनाथ सिंह ने व्यक्त की संवेंदना

हेलिकॉप्टर क्रैश में बिपिन रावत की हुआ निधन, राजनाथ सिंह ने व्यक्त की संवेंदना

सीडीएस जनरल रावत के निधन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह देश के लिए बेहद दुखद दिन है। उन्होंने कहा, “हमने एक दुखद दुर्घटना में अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को खो दिया है।” अमित शाह ने कहा कि वह उन बहादुर सैनिकों में से एक थे जिन्होंने पूरी निष्ठा के साथ मातृभूमि की सेवा की। उन्होंने कहा कि उनके अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। मैं बहुत दुखी हूँ

तमिलनाडु के नीलगिरी में सेना का हेलीकॉप्टर (helicopter) क्रैश हो गया है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

हादसे के पीछे की वजह क्या है इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है। सेना का MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश..हेलिकॉप्टर में बैठे थे 14 अधिकारी..4 अधिकारियों के निकले गए शव…सीडीएस विपिन रावत भी हेलिकॉप्टर में थे मौजूद…कुन्नूर के रास्ते उंटी में हादसा.

कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS रावत भी दे मौजूद, तीन का रेस्क्यू।
बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है।

इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी सवार थे।

बताया जा रहा है कि 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।

इन सभी को वेलिंग्टन बेस में इलाज के लिए ले जाया गया है।

चौथे शख्स की तलाश जारी है।

NSA अजीत डोभाल जी को जिम्मेदारी दी गई है सर्च ऑपरेशन की.

Related Articles

Back to top button