बिजनौर : स्कूल में तोड़फोड़ और आगजनी

बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अभयराजपुर स्थित एक स्कूल में असामाजिक तत्वों ने देर रात्रि स्कूल के रिकार्ड रूम में रखा स्कूल रिकार्ड, फर्नीचर, किताबें सीसीटीवी,कैमरो में आग लगा दी।

बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अभयराजपुर स्थित एक स्कूल में असामाजिक तत्वों ने देर रात्रि स्कूल के रिकार्ड रूम में रखा स्कूल रिकार्ड, फर्नीचर, किताबें सीसीटीवी,कैमरो में आग लगा दी। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी ली।

ये भी पढ़ें – बिहार: फिरोज मियां मेरे घर में घुस मेरी इज्जत लूटने की नीयत से…..

उमेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अभयराजपुर स्थित स्व० मिसरो देवी ग्रामीण विद्या पीठ जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाचार्य है स्कूल में करीब 150 छात्र व छात्राएं पंजीकृत है रविवार की रात्रि में कुछ असामाजिक तत्वों ने स्कूल के रिकार्ड रूम में रखे स्कूल के समस्त रिकार्ड व रजिस्टर जला दिए है वही स्कूल के कमरों में लगे सीसीटीवी कैमरे व फर्नीचर ब्लैक बोर्ड आदि सामान तोड़ डाले व उन्हे जला दिए है। सोमवार की सुबह जब वह स्कूल पहुचें तब उन्हें घटना की जानकारी हुई प्रधानाचार्य ने अफजलगढ़ पुलिस को तहरीर देकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर असमाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि इस प्रकरण चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आगे की तफ़्तीश कर रही है।

रिपोर्ट:-फैसल खान बिजनौर

Related Articles

Back to top button