बिजनौर: तालाब में मिली मासूम की लाश, गांव में फैली सनसनी

उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जिले में घर से लापता 18 महीने के बच्चे का शव घर के पास बने तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जिले में घर से लापता 18 महीने के बच्चे (child) का शव घर के पास बने तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं, मृतक के परिजनों का आरोप है कि किसी ने बच्चे की हत्या की है। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

दरअसल, जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा क्षेत्र के गांव फैजुल्लापुर में 18 महीने का नवजात बच्चा (child) मोहम्मद शाद अपने घर से 18 दिन पहले गायब हो गया था। बच्चे के पिता नौशाद ने जब आसपास की जगह पर बच्चे को खोजा तो बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका। बच्चे के पिता ने शाद की गुमशुदगी की रिपोर्ट स्योहारा थाना क्षेत्र में 18 दिन पहले दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें – क्रिकेट जगत में वापसी की खबरों के बीच IPL 2021 में इस टीम की तरफ से खलेते नजर आएँगे एस श्रीसंत

रविवार को अचानक से पास के ही बने गांव के तालाब में बच्चे (child) का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। बच्चे का शव मिलने पर परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिवार के ही रहने वाले बच्चे के मौसा इरफान ने आरोप लगाया है कि किसी ने बच्चे (child) को मारकर शव को तालाब में फेंक दिया होगा। इस घटना को लेकर परिवार वालों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा थाने में दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें- किसानों के ट्रैक्टर परेड को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया बड़ा बयान, बोले- रैली की ताकत किसी और…

एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है और परिवार वालों की तहरीर के आधार पर पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है कि बच्चा (child) खेलते-खेलते तालाब के पास गया हो और डूबने से उसकी मौत हो गई हो। पुलिस इस पूरे घटनाक्रम में जांच पड़ताल कर कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Back to top button