बिजनौर: कारगिल में फसें 30 मज़दूर

बिजनौर के रहने वाले तीस मज़दूर लद्दाख के कारगिल में पॉवर प्लांट में ठेकेदार के ज़रिए मजदूरी करने के लिये निकले थे कि इसी दौरान चकमा देकर ठेकेदार रफू चक्कर हो गया।

बिजनौर के रहने वाले तीस मज़दूर लद्दाख के कारगिल में पॉवर प्लांट में ठेकेदार के ज़रिए मजदूरी करने के लिये निकले थे कि इसी दौरान चकमा देकर ठेकेदार रफू चक्कर हो गया। जिसे लेकर खाने पीने से मज़दूर मोहताज हो गए साथ ही ऑक्सिजन लेवल कम होने की वजह से काफी दिक्कतें आ रही है, तो वही पीड़ित परिवार मदद के लिए सदर विधायक सूची चौधरी के पति ऐश्वर्या चौधरी के पास पहुंचे विधायक के पति ने पीड़ित परिवार को सकुशल फसें मज़दूरों को निकालने का भरोसा दिलाया है।

विधायक के पति आज लद्दाख कारगिल के लिए रवाना हो रहे है। बिजनौर से सटे रावली में हफ्ते भर पहले ठेकेदार गांव से 30 मज़दूरों को पॉवर प्लांट में मजदूरी करने के लिए अपने साथ लद्दाख के कारगिल के पदुमन सिटी लेकर गया था।सभी मज़दूरों को ठेकेदार चकमा देकर रफूचक्कर हो गया।

सभी मज़दूर खाने पीने से मोहताज हो गए तो वही पीड़ित मज़दूरों ने जैसे तैसे फोन से परिवार वालो को इत्तेला दी मदद के लिए सभी पीड़ित परिवार बिजनौर सदर भाजपा विधायक सूची चौधरी के पति ऐश्वर्या चौधरी के पास पहुंचे । ऐश्र्वर्य का दिल पसीजा तुरन्त ऐश्वर्य ने फसें लोगों को निकालने की मुहिम छेड़ दी है। आज ऐश्वर्य व कुछ साथी दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर लद्दाख की ओर रवाना होंगे और सुबह तक सभी फसें मजदूरो का रेस्क़ुए कर सुरक्षित निकालने का काम करेंगे।

रिपोर्ट:-फैसल खान बिजनौर

Related Articles

Back to top button