बिजनौर: अचानक आए बाढ़ के पानी से मलबे में तब्दील हुए मकान

अचानक गंगा के बढे जलस्तर के बाद लोगो का जीना मुहाल हो चला है। गंगा के तेज़ बहाव ने ऐसा कहर बरपाया कि गरीबो के आशियाने धराशाई हो गए और इतना ही नहीं पिछले तीन दिन से सड़को पर कई कई फ़ीट पानी चलने से राहगीरों को काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।

अचानक गंगा के बढे जलस्तर के बाद लोगो का जीना मुहाल हो चला है। गंगा के तेज़ बहाव ने ऐसा कहर बरपाया कि गरीबो के आशियाने धराशाई हो गए और इतना ही नहीं पिछले तीन दिन से सड़को पर कई कई फ़ीट पानी चलने से राहगीरों को काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।

ये तस्वीरें है बिजनौर के रायपुर खादर इलाके की जहां पर अचानक आये बाढ़ के पानी ने ऐसा कहर बरपाया की कइयों के पक्के मकान गिरने से मलबे में तब्दील हो गए। तो वही गरीबो की झोपड़िया की दीवारे पानी से भरभराकर गिर पडी बी/इधर चांदपुर से दतियाना मार्ग पर बाढ़ का पानी सड़को पर बह रहा है।

जिसकी वजह से राहगीरों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। इधर बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए ग्रामीण सरकार से आर्थिक मदद की उम्मीद करते नज़र आ रहे है। हालाँकि इस वक़्त बिजनौर गंगा बैराज के पुल पर महज़ एक लाख क्यूसेक पानी ही बह रहा है

रिपोर्ट :-फैसल खान बिजनौर

Related Articles

Back to top button