#BiharElectionResults : चुनाव नतीजों से पहले तेज प्रताप यादव ने किया ट्वीट और दे दिया ये बड़ा संकेत

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। नतीजों से पहले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने ट्वीट किया है।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। नतीजों से पहले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने ट्वीट किया है। तेज प्रताप यादव ने ट्वीट में लिखा है तेजस्वी भवः बिहार! अपने छोटे भाई को जीत का आशीर्वाद दिया है। 

बिहार चुनाव में एग्जिट पोल से लगता है कि 31 साल के लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव लोगों का दिल जितने में कामयाब हो गए है। हाल फ़िलहाल के हालात इसी ओर संकेत कर रहे है।  तेजस्वी की रैली में उमड़ा जनसैलाब और एग्जिट पोल इसी तरफ इशारा कर रहे है। अगर तेजस्वी यादव जीतते है तो उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव को भी कोई न कोई बड़ा पद मिल सकता है।

#BiharElectionResults : आज खुलेगा दिग्गजों की किस्मत का पिटारा, अबकी बार “तेजस्वी” सरकार या “नितीश” दुबारा!!!

समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा सीट से पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव मैदान में हैं।  2015 में उन्होंने महुआ से चुनाव जीता था, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी सीट बदल दी है।  तेजप्रताप के सामने जेडीयू के वर्तमान विधायक राजकुमार राय चुनावी ताल ठोक रहे हैं।  यादव बहुल इस सीट पर कांटे का मुकाबला माना जा रहा है।

94 सीटों और तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग हुई थी

बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरण में मतदान हुए थे। पहले चरण के अंतर्गत 28 अक्‍टूबर, दूसरे चरण के अंतर्गत 3 नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को वोट डाले गए थे। पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों, दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों और तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग हुई थी।

.बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और कांग्रेस, आरजेडी और वामपंथी दलों के महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है।  बीजेपी और जनता दल और कुछ छोटी पाटियों वाले एनडीए ने नीतीश कुमार को सीएम पद के लिए चेहरा घोषित किया है।  दूसरी ओर महागठबंधन ने पूर्व उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव को सीएम के रूप में पेश किया है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button