बिहार विधानसभा चुनाव 2020: जानें अब तक क्या है वोटिंग का हाल, कहां पड़ा कितना फीसदी वोट?

बिहार विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। तीन चरणों में हो रहे इस चुनाव में वोटर्स आज इन सभी सीटों का फैसला कर देंगे।

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। तीन चरणों में हो रहे इस चुनाव में वोटर्स आज इन सभी सीटों का फैसला कर देंगे। पहले चरण में इस बार आरजेडी के 42 उम्मीदवार तो, जेडीयू के 35 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनके अलावा बीजेपी के 29, कांग्रेस के 21, भाकपा (माले) के आठ, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के छह, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) का एक और लोजपा के 42 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी है। बूथों पर मतदाताओं की संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक 18.48 फीसदी मतदान हुआ है।

बरहाल, चुनाव आयोग ने कहा  कि बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान 31,371 मतदान केंद्रों पर, 41,689 बैलेट यूनिट, 31,371 कंट्रोल यूनिट और 31,371 VVPAT को तैनात किया गया है। सुबह 10 बजे तक, 0.18% बैलट यूनिट, 0.26% कंट्रोल यूनिट, और 0.53% VVPAT को बदल दिया गया है।

Related Articles

Back to top button