Bihar: सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव,कई लोग किए गये गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, पथराव की घटना गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास हुई है। आप को बता दें कि कल यानि सोमवार को नीतीश कुमार गया जाने वाले हैं।
Bihar: बिहार की राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया.जिसमें कई गाड़ियों के शीशे टूट गये हैं. गनीमत ये रही कि पथराव के वक्त सीएम नीतीश कुमार काफिले में मौजूद नहीं थे.मिली जानकारी के मुताबिक, पथराव की घटना गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास हुई है। आप को बता दें कि कल यानि सोमवार को नीतीश कुमार गया जाने वाले हैं। सीएम नीतीश वहां पर सूखे की स्थिति पर बैठक करेंगे और साथ ही वहां पर बनाए जा रहे एक रबर डैम का निरीक्षण भी करेंगे।
गुस्साए ग्रामीणों ने काफिले पर किया पथराव
सीएम नीतीश गया तो हेलीकॉप्टर से जाएंगे लेकिन हेलीपैड से दूसरी जगहों पर पहुंचने के लिए उनके कारकेड को पटना से गया भेजा गया। इसी कारकेड पर पथराव हुआ है। जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह पहले लापता हुए युवक का शव बेउर में मिला। इसी को लेकर ग्रामीण आक्रोशित थे और युवक का शव मिलने से नाराज लोगों ने पटना-गया मेन रोड को शव रखकर जाम कर रखा था। उसी प्रदर्शन के दौरान ही कारकेड की गाडियां उस रास्ते से गुजरने लगी जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने काफिले पर पथराव कर दिया। इससे कई गाड़ियों के शीशे टूट गये।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :