बिहार: गोपालगंज जिले में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई शुरू

कल 27 तारीख से बिहार के गोपालगंज जिले में तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इस चरण में आने वाले सभी पंचायतों के लिए पर्चा दाखिला शुरू हो गया है।

कल 27 तारीख से गोपालगंज जिला में तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इस चरण में आने वाले सभी पंचायतों के लिए पर्चा दाखिला शुरू हो गया है। कल कटेया प्रखंड के अंतर्गत आने वाले कई पंचायतों के प्रत्यासियों ने नामांकन कराया इसी क्रम में वर्तमान प्रमुख श्रीमती माधुरी मिश्रा ने वार्ड नंबर 14 बगही रामदास से अपना नामांकन किया, पडरिया पंचायत से बंटी श्रीवास्तव ने किया।

पंचायत राज बेलही खास से मुखिया पद के लिए भावना रश्मि (जो पूर्व मुखिया प्रत्यासी नीरा राय और विभूति नारायण राय की पुत्रवधु है), आरती देवी (वर्तमान सरपंच सरमेना देवी और उमेश राय की पुत्रवधु है) तथा रिया तिवारी (जो आलोक तिवारी की भाभी तथा वर्तमान पैक्स अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र तिवारी की पुत्रवधु है) प्रीति यादव (जो मनीष यादव की पत्नी है) है इन्होंने अपना नामांकन कराया।

इस दौरान देखने को मिला की सिर्फ प्रखंड प्रमुख श्रीमती माधुरी मिश्रा और बेलही खास पंचायत से आरती देवी हो ऐसी दो प्रत्यासी थी जो महिला होने साथ साथ अपने नामांकन जुलूस का नेतृत्व कर रही थी बाकी की कोई भी महिला प्रत्यासी कब आई और कब अपना नामांकन की ये क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है खैर ये भी सही है कोविड काल है इससे जितना बचा जाए सही है।

वहीं दूसरी तरफ पंचायत राज बेलही खास के वार्ड संख्या 10 विवेक मिश्रा ने भी बीडीसी पद के लिए नामांकन किया और क्षेत्र संख्या 11 से बीडीसी पद के लिए भाई निखिलेश कुमार सिंह ने भी अपना पर्चा दाखिल किया, निखिलेश कुमार के बारे में क्षेत्र के लोगो का कहना है की सभी पदों के प्रत्यासियों में यदि सबसे अधिक मिलनसार सबके काम आने वाला कोई है तो सिर्फ निखिलेश कुमार है, उत्साहित भीड़ में से जब लोगो से निखिलेश सिंह के बारे में सवाल किया गया तो लोगो ने कहा की जीत सुनिश्चित है ये मात्र औपचारिकता है।
लोगो ने कहा यदि संघर्ष शांत है तो जीत धमाकेदार होगी। वही वार्ड नम्बर 15 से वार्ड मेंबर के लिए किशोरी देवी ने भी अपना नामांकन किया।

Related Articles

Back to top button