बिहार विधानसभा 2020: कल से शुरू होगा पहले चरण का मतदान, 71 सीटों पर 1066 प्रत्याशी मैदान में

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान चंद घंटों बाद शुरू हो जाेगा। पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी।

पटना:  बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान चंद घंटों बाद शुरू हो जाेगा। पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी। कुल 1066 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 114 महिला और 952 पुरुष हैं। आठ मंत्रियों की किस्मत का फैसला होना है। लोकजनशक्ति पार्टी यानी LJP के 42 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसी इलाके से पिछली बार (2015 के विस चुनाव में) लालू की पार्टी राजद के 27 विधायक जीतकर आए थे।

पहली बार विधानसभा चुनाव में अपने गठबंधन का नेतृत्व कर रहे तेजस्वी यादव के लिए भी पहला दौर बेहद महत्वपूर्ण है। दलों के हिसाब से देखें तो पहले चरण में RJD के सबसे ज्यादा 25 विधायक मैदान में हैं। दूसरे नंबर पर JDU है, जिसके 23 विधायक हैं। भाजपा के 13 और कांग्रेस के 8 विधायक हैं।

बिहार का यह चुनाव इसलिए भी अहम है क्योंकि कोरोना महामारी के बीच यह दुनिया का पहला बड़ा चुनाव है। इससे पहले कई देश संक्रमण फैसले के डर से अपने यहां चुनाव टाल चुके हैं। बिहार चुनाव के दौरान कोरोना महामारी को फैसले से रोकने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।

संक्रमण के खतरे को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने रैली, रोड शो और जनसंपर्क पर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसको ध्यान में रखते हुए प्रारंभ में सभी राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव प्रचार के दौरान अधिकतर सभाएं ऑनलाइन की गईं। हालांकि बाद में आयोग की गाइडलाइन के हिसाब से कुछ सभाएं खुले मैदान में भी होने लगीं। कई जगह से शिकायतें मिलीं कि आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन नहीं हो पाया। इसके चलते कई दल के नेता संक्रमित भी हुए। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं डिप्टी सीएम सुशील मोदी, चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडऩवीस, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद राजीव प्रताप रुडी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button