बिहार: मारपीट कर फसल में आग लगा कर किया फसल को नष्ट
बिहार के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत सेमरा थाना में फसल छती व मारपीट मामले में आवेदन दे कर नृपेंद्र पांडेय ने न्याय की गुहार लगाई है। मामला सेमरा थाना क्षेत्र के ग्राम महुआ गांव की है।
बिहार के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत सेमरा थाना में फसल छती व मारपीट मामले में आवेदन दे कर नृपेंद्र पांडेय ने न्याय की गुहार लगाई है। मामला सेमरा थाना क्षेत्र के ग्राम महुआ गांव की है।
लिखित आवेदन में बताया गया कि 30 दिसम्बर को पीढित घर पर नहीं था पीड़ित की पत्नी सुनीता देवी ट्रैक्टर ड्राइवर धर्मेंद्र राम के साथ ट्रैक्टर लेकर अपने खेत में गन्ना लगवाने जा रही थी की पूर्व में हुई विवाद के कारण नरेश भगत पिता रामधारी भगत ग्राम महुआ पोस्ट त्रिभैनी थाना सेमरा जिला पश्चिमी चंपारण निवासी ने जबरन लाठी डंडा की बॉल पर ट्रैक्टर को गन्ना के खेत में जाने से रोक दिया एवं ड्राइवर और मेरे पत्नी को गंदी गंदी गाली देकर भगा दिया।
ये भी पढ़ें – पीलीभीत: दलित महिला के घर में घुस कर पड़ोसी ने कर डाला ऐसा काम …..
पीड़ित ने बताया कि जब मैं दूसरे दिन वापस आया तो बीती हुई सारी बातें मेरी पत्नी मुझे बताई जिसको लेकर मैं 31 दिसम्बर को ही नरेश भगत से पूछने गया तो नरेश भगत, अखिलेश भगत, हरि भगत, सुकई भगत तथा रामधारी भगत सभी साकिन महुआ थाना सेमरा मुझे धमकी भरी गंदी गाली देने लगे और मेरे साथ हाथापाई करने लगे।
पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी भी दी
आवेदन में बताया गया है कि पीड़ित से मार पीट करने के दौरान गले से सोने का चैन नरेश भगत ने तोड़कर चुरा लिया तथा जाते समय मेरे पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी भी दी। तथा मै घर चला गया। 31 दिसम्बर की रात को मेरे खेत में आग लगा कर बासमती धान का फसल को जलाकर नष्ट कर दिया है जिससे मुझे काफी क्षति हुई है मामले की जांच पड़ताल में पुलिस अनुसंधान कर रही है ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :