बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : राजद के चुनावी घोषणा पर जदयू के तंज, ऐसा कहीं होता है?
बिहार विधानसभा का चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे वैसे राजनेताओं के वार तेज हो गए हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अपनी शब्दों के बाण चलाते हुए विपक्ष पर हमला किया है. उन्होंने ने मुख्य विपक्षी पार्टी राजद की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव द्वारा प्रदेश में अपनी सरकार बनने पर दस लाख सरकारी नौकरी देने के वादे पर तंज कसते हुए कहा, 15 साल के शासनकाल (लालू-राबड़ी शासनकाल) में क्या कैबिनेट की बैठक होती थी? आजकल लोग बेरोजगारी की बात कर रहे हैं.
दुनिया में कहीं भी सरकारी सेवा में सभी को नौकरी मिलती है? यह है संभव? जनता सचेत रहे. हमलोग काम करने वाले हैं. कुछ लोग केवल जुबान चलाते हैं. न काम करने के बारे में किसी प्रकार का अनुभव है और न ही रुचि है.
उन्होंने लालू प्रसाद के राजद में परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोग तो पूरे बिहार को एक परिवार मानते हैं. लेकिन कुछ लोगों का क्या है पति, पत्नी, बेटा एवं बेटी यही परिवार है. नीतीश ने जनता से कहा, अगर आपको लगता है कि हमने काम किया है तब ही आप हमे फिर से वोट दीजिए. जनता ही तो मालिक होती है. हमने काम किया और अगर मौका मिला तो आगे भी करते रहेंगे. लोगों की सेवा करते रहेंगे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :