बिहार: रोहतास में आज से 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुल गए सभी विद्यालय

कोरोना के कारण नौ महीने से बन्द रोहतास जिले में आज से 50 फीसदी उपस्थिति के साथ सभी विद्यालय खुल गए हैं। फिलहाल 9 वीं से 12 वीं तक की कक्षाएं ही चलायी जा रही है।

कोरोना के कारण नौ महीने से बन्द रोहतास जिले में आज से 50 फीसदी उपस्थिति के साथ सभी विद्यालय खुल गए हैं। फिलहाल 9 वीं से 12 वीं तक की कक्षाएं ही चलायी जा रही है। इसको लेकर सभी विद्यालयों में तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गयी थी।

खुशी स्कूली बच्चों के चेहरे पर साफ देखने को मिल रही है

नौ महीने से बन्द स्कूलों में फिर से घंटी की आवाज व सरस्वती वंदना सुनाई देने लगी। जिसकी खुशी स्कूली बच्चों के चेहरे पर साफ देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ें – पीलीभीत: नौकरी के नाम पर हुई थी ठगी, पहले बनाया वीडियो और फिर उठाया ये ‘खौफनाक कदम’

वहीं इस वर्ष बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लगे छात्र-छात्राओं को नौवीं के बाद दशवीं क्लास में बैठने को ही नही मिला। विद्यालय की छात्राओं का कहना है कि हमने तो सोचा था कि बिना क्लास किये ही हमलोगों को बोर्ड परीक्षा में बैठना पड़ेगा, पर खुशी है कि हमलोग इस कोरोना संकट में विद्यालय में आ पाये।

घर पर पढाई नही हो पा रही थी

विद्यालय खुलने से हमसभी काफी खुश हैं। घर पर पढाई नही हो पा रही थी। विद्यालय बन्द होने के कारण हमलोग भूल भी गए थे कि विद्यालय में भी पढाई होती है।

Related Articles

Back to top button