मुजफ्फरपुर-नवरुणा कांड के आंच में झुलसेंगे बड़े सफेदपोश
नवरूणा के परिजनों ने कांग्रेस आलाकामन से की मांग, पूर्व विधायक विजेन्द्र चौधरी को टिकट नहीं देने की मांग। 8 साल हो गया इस केस को। सीबीआई को अभी भी वक्त चाहिए। दो महीने और समय लिया है।
मुजफ्फरपुर- नवरूणा के परिजनों ने कांग्रेस आलाकामन से की मांग, पूर्व विधायक विजेन्द्र चौधरी को टिकट नहीं देने की मांग। 8 साल हो गया इस केस को। सीबीआई को अभी भी वक्त चाहिए। दो महीने और समय लिया है। परसो चर्चित नवरुणा कांड में बड़े बड़े ब्यूरोक्रेट्स का हाथ है उस समय के तत्कालीन जदयू जिलाध्यक्ष वर्तमान के कांग्रेस प्रत्याशी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि नवरुणा कांड के बाद वे दल बदलते गए और हारते गए विधानसभा से लेकर लोक सभा तक हर जगह हार का सामना करना पड़ा विजेंद्र चौधरी को यह बातें नवरुणा के पिता ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर संवादाताओं को बताया ।
नवरुणा के पिता अतुल चक्रवर्ती और कांग्रेस के जिला प्रवक्ता बेद प्रकाश प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कॉंग्रेस प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाते नवरुणा के पिता अतुल चक्रवर्ती ने कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है सीबीआई इस मामले में धिमिगति से काम कर रही है सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई ने दो महीने का समय मांगा है और मुझे पूरा है कि मेरे साथ न्याय होगा।
टिकट के बटवारें से विक्षुब्ध कांग्रेसियों ने अपने शिर्ष नेतृत्व से सवाल किया है किये ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस अपना भावी प्रत्याशी कैसे बना रही है जो पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी हमेशा दल बदलू रहे है जिन पर बहु बेटियों के अपहरण वाला आरोप लग रहा है यह बातें कॉंग्रेस के जिला प्रवक्ता वेद प्रकाश ने मीडिया के सामने रखा और राहुल गांधी से पूछा कि ऐसे लोगो को टिकट देकर प्रत्याशी बनाकर क्या संदेश देना चाहते हैं बहु बेटियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाने वाली कांग्रेस पार्टी बहु बेटियों पर अत्याचार करने वाला को प्रत्याशी कैसे बना रही है।
जिला प्रवक्ता ने राहुल गांधी से सवाल किया कि कौन सी परिस्थिति आ गयी कि महिला उत्पीड़न के आरोप वाले व्यक्ति को कॉंग्रेस मुज़फ़्फ़रपुर में महिमा मंडन कर रही है चर्चिल नवरुणा कांड मामला राष्ट्रीय स्तर का है ऐसे आरोप वालो को नही रोका गया तो मुज़फ़्फ़रपुर ही नही बल्कि देश में कांग्रेस को नुकसान होगा और गलत मैसेज लोगो के दिमाग मे जाएगा
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :