अजय देवगन की फिल्म चाणक्य का बड़ा अपडेट इस दिन शुरू होगी शूटिंग

बॉलीवुड में इतिहास की कहानियों पर फिल्म बनानां बॉक्स ऑफिस के लिए काफी फायदेमंद हो चूका है, बीते कुछ सालो में बानी भारतीय इतिहास को दर्शाने वाली फिल्मो ने तबलतोड़ कमाई की है, और हालही में कंट्रोवर्सी  से उभरी अजय देवगन की फिल्म तानाजी ने भी फ़िल्मी दुनिया में अपना काफी नाम बनाया।

ये भी पढ़े: बढ़िया माइलेज के साथ ये तीन गाड़िया खरीदना आपके बजट में…

कुछ समय पहले सोशल मीडिया में काफी बाते फ़ैल रही थी की अजय देवगन अब चाणक्य के किरदार में भी नज़र आने वाले है, जिस बात को अब खुद फिल्म के निर्माता पांडे ने  हाल ही में एक इंटरव्यू  में इस बात को कन्फ़र्म करते हुए कहा की फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है और इसकी शूटिंग इसी साल अक्तूबर में शुरू हो जाएगी।

चाणक्य’ के जरिये अजय देवगन और नीरज पांडे पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं। बता दें, नीरज पांडे ‘ए वेंसडे’, ‘बेबी’, ‘स्पेशल 26’ और ‘एमएस धोनी’ जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं, फिल्म पर बात करते हुए नीरज पांडे ने कहा, “यह पूरी तरह से पीरियड फिल्म होगी, मेरे लिए भी यह नया अनुभव होगा। हम मौर्य युग में वापस जाएंगे। उम्मीद करता हूं कि यह दर्शकों के लिए उतना ही दिलचस्प और उत्साहित करने वाला होगा। फिल्म पर जोर शोर से काम शुरू है।”
इससे पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि ये फिल्म राजनीति-सामाजिक मुद्दों के इर्द गिर्द घूमेगी और चाणक्य नीतियों को आज के समय के हिसाब से दिखाया जाएगा, लेकिन अब स्पष्ट हो गया है कि ‘चाणक्य’ एक पीरियड फिल्म ही होगी, अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अजय देवगन इस फिल्म में भी ‘तान्हाजी’ जैसा जादू फिर से चला पाएंगे या नहीं।

 

Related Articles

Back to top button