आजमगढ़ पुलिस टीम की बड़ी कामयाबी, 2 कुंतल अवैध गांजा बरामद
आजमगढ़ पुलिस ने दो कुंतल अवैध गांजे के साथ तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बरामद गांजे की कीमत 10 लाख रूपए से अधिक बताई जा रही है। गांजे की तस्करी करने वाला हरीश पुत्र प्रहलाद यादव जिले के निजामाबाद थाने के सोफीपुर गांव का रहने वाला है। किसी को शक न हो इसलिए यह गांजे की तस्करी ट्रैक्टर-ट्राली के माध्यम से करता था। जिले के SP अनुराग आर्य का कहना है कि इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। और जो भी लोग संलिप्त पाए जाएंगे उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी जिले की पुलिस बम्हौर अंडर पास सिक्सलेन के नीचे चेकिंग कर रही थी।
इसी बीच मुबारकपुर से ट्रैक्टर-ट्राली आती दिखाई दी। पुलिस ने जब ट्रैक्टर रोकने के लिए हाथ दिया तो ट्रैक्टर पर बैठे दो लोग भागने में सफल रहे जबकि एक व्यक्ति पकड़ा गया। पूछताछ में अपना नाम हरीश बताया। पुलिस ने जब तलाशी ली तो ट्राली में 10 किलोग्राम के 20 पैकेट मिले। सभी पैकेटों में 10 किलोग्राम गांजा था।आजमगढ़ जिले के SP अनुराग आर्य ने बताया कि यह तस्कर इतने शातिर हैं कि सीमेंट की बोरी के नीचे गांजा रख कर गोरखपुर से लाते थे।
जिससे किसी को शक न हो। अभियुक्त के ऊपर जिले में चार मामले पहले से ही दर्ज हैं। गांजे की तस्करी गोरखपुर से हरीश के साथ रामनयन, व राजेश मौर्या मिलकर लाते हैं। और ब्रहम स्थान पर राजेश मौर्या के घर पर इकट्ठा करते हैं। जिले में कुछ भांग की दुकानों पर गांजे की सप्लाई होती है। इसके साथ ही जिले में कई जगह सप्लाई किया जाता था। मामले की विवेचना की जा रही है, जो भी दोषी होगा पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :