बड़ी खबर: लव जिहाद पर कानून बनाने के लिए योगी सरकार ने उठाया ये कदम…

योगी सरकार मध्य प्रदेश की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी लव जिहाद पर सख्त कानून बनाने की तैयारी कर रही है। गृह विभाग ने न्याय व विधि विभाग को प्रस्ताव भेजा है।

लखनऊ। योगी सरकार मध्य प्रदेश की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी लव जिहाद पर सख्त कानून बनाने की तैयारी कर रही है। गृह विभाग ने न्याय व विधि विभाग को प्रस्ताव भेजा है। योगी सरकार लव जिहाद पर प्रभावी अंकुश लगाने की तैयारी में है। लगातार मिल रही लव जिहाद की घटनाओं पर अंकुश की तैयारी में जुटी है। गृह विभाग ने प्रस्ताव बनाकर विधि विभाग को भेजा। समीक्षा की जा रही।

यूपी में  जल्द ही लव जिहाद पर कानून बनाया जाएगा।  गृह मंत्रालय ने कानून मंत्रालय को अपना प्रस्ताव भेज दिया है।  बल्लभगढ़ में कथित लव जिहाद की आड़ में हुई युवती की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और कर्नाटक ने ऐलान किया था कि हम नया कानून बनाएंगे। ताकि कानून में लोभ, लालच, दबाव, धमकी या शादी का झांसा देकर शादी की घटनाओं को रोका जा सके।

प्रदेश सरकार इस बाबत सख्त प्रावधानों वाला कानून लाएगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जैसा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में साफ कहा है कि महज शादी करने के लिए किया गया धर्म परिवर्तन अवैध होगा।  प्रदेश सरकार इस बाबत सख्त प्रावधानों वाला कानून लाएगी और फिर ऐसी हरकत करने वालों का राम नाम सत्य ही होगा।

ये भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के दिग्गत अभिनेता नाना पाटेकर का असली नाम ??

– धर्म परिवर्तन करने वाले को पहले राज्य सरकार और प्रशासन को एक निश्चित अवधि पहले नोटिस देना होगा।  ताकि सरकारी आंकड़ों में एक-एक चीज दर्ज रहे।

– अपने-अपने घर वालों को भी सूचना देना लाजिमी है ताकि वो अपनी ओर से एहतियात बरत सकें।  ये एहतियात कानूनी यानी विरासत या वसीयत संबंधित, नैतिक या फिर पारिवारिक भी हो सकते हैं।

-सिर्फ विवाह या बहु पत्नी विवाह की सुविधा के मकसद से भी धर्म परिवर्तन करना अवैध घोषित हो।  इसकी सजा भी सिर्फ नाम मात्र की नहीं बल्कि सख्त हो।  यानी अपनी आस्था का मार्ग तय करने की संवैधानिक स्वच्छंदता तो हो, लेकिन एक कानूनी प्रक्रिया के तहत. सिर्फ जबानी जमा खर्च से ना हो बल्कि पूरे कानूनी हिसाब से हो।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABA

 

Related Articles

Back to top button