बड़ी खबर: ट्विटर ने खड़ा किया नया बवाल, भारत के नक्शे से हटाया जम्मू-कश्मीर और लद्दाख
बीते कुछ दिनों से ट्विटर और भारत सरकार के बीच जंग छिड़ी हुई है।
बीते कुछ दिनों से ट्विटर और भारत सरकार के बीच जंग छिड़ी हुई है। भारत सरकार की तमाम चेतावनियों के बाद भी ट्विटर अपनी मनमानी कर रहा है। ये कोई पहली बार नहीं की ट्विटर विवादों में घिर गया हो इससे पहले भी कई बार ट्विटर विवादों में घिर चुका है। हाल ही में ट्विटर ने जो किया उसे देख कर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद अब ट्विटर की परेशानी और बढ़ सकती है।
यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर बढ़ा तापमान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष…
ट्विटर ने भारत के नक्शे में कुछ छेड़छाड़ की है। दरअसल ट्विटर ने अपने वेबसाइट पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत के नक्शे से हटा दिया, ट्विटर ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश के तौर पर दिखाया है।
सूत्रों की माने तो ट्विटर की इस हरकत पर भारत सरकार जल्द नोटिस जारी करेगी। आपको बता दें कि ट्विटर ने एक नक्शा पोस्ट किया था, इस नक्शे में भारत को नीले रंग में दिखाया गया पर इस नक्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख नहीं नजर आ रहे है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :