लखनऊ : डीआईजी पीएसी अरविंद सेन को हाईकोर्ट से बड़ी राहत

यूपी की राजधानी लखनऊ से  पशुपालन घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। डीआईजी पीएसी अरविंद सेन को हाईकोर्ट से  बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने आईपीएस अरविंद सेन को एंटीसिपेटरी बेल  के लिए 3 सप्ताह का वक्त दिया।

यूपी की राजधानी लखनऊ से पशुपालन घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। डीआईजी पीएसी अरविंद सेन को हाईकोर्ट से  बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ( High Court) ने आईपीएस अरविंद सेन को एंटीसिपेटरी बेल के लिए 3 सप्ताह का वक्त दिया।

मामले की  acp गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव जांच कर रही है

हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत की अपील के दौरान पुलिस के दबिश और गिरफ्तारी पर रोक लगाई है। अरविंद सेन को भी पशुपालन घोटाले में आरोपी बनाया गया। पुलिस ने जांच के बाद अरविंद सेन का नाम शामिल किया था।  मामले की  acp गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव जांच कर रही है।

आपको बता दें कि आईपीएस अरविंद सेन के खिलाफ एसटीएफ को शुरुआती जांच में ही पर्याप्त साक्ष्य मिल गए थे। पुलिस ठगी की एफआईआर में शामिल करके आईपीएस अफसर का नाम विवेचना में खोल दिया गया है।  पशुपालन विभाग में आटा सप्लाई के नाम पर इंदौर के कारोबारी मंजीत सिंह भटिया से ठगों ने 10 करोड़ रुपये हड़प लिए थे। कारोबारी ने सीएम से शिकायत की जिसके बाद एसटीएफ को जांच सौंपी गई।

जांच पूरी होने के बाद 13 जून को कारोबारी की तरफ से हजरतगंज कोतवाली में पशुधन राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद के निजी प्रधान सचिव रजनीश दीक्षित, निजी सचिव ललित देव, कथित पत्रकार एके राजीव, अनिल राय, आशीष राय समेत 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

 

Related Articles

Back to top button