बड़ी खबर: भारतीय मार्किट में अब नहीं नजर आएगी ये धाकड़ कार, Toyota ने बंद किया प्रोडक्शन
भारत में टोयोटा इंडिया (Toyota India) ने अपनी सेडान टोयोटा यारिस (Toyota Yaris) को मई 2018 में लॉन्च किया था, लेकिन यह कंपनी के लिए सफल मॉडल नहीं रही और इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी सियाज़, होंडा सिटी के साथ-साथ हुंडई वेर्ना का दबदबा बरकरार रहा।
यारिस की असफलता के पीछे देश में एसयूवी सेगमेंट की लोकप्रियता भी रही, जिसकी वजह से सेडान सेगमेंट की बिक्री में गिरावट देखी जा रही है।टोयोटा यारिस का मुकाबला होंडा सिटी, ह्यूंदै वरना और मारुति सियाज से रहा है। लेकिन कीमत ज्यादा होने, कम स्पेशियस और फीचर की कमी के चलते यारिस बाजार में कभी अपनी जगह मजबूत नहीं कर पाई।
अंदाजा लगा सकते हैं कि मार्च 2021 में भी यारिस की केवल 871 यूनिट्स ही बिकी थीं। माना जा रहा है कि टोयोटा को इसी वजह से यारिस को बंद करने का फैसला लेना पड़ा।
दूसरी वजह यह भी मानी जा रही है कि टोयोटा अपनी असेंबली लाइन में जगह बनाना चाहती थी, क्योंकि कंपनी मारुति के साथ मिल कर क्रेटा को टक्कर देने के लिए एक एसयूवी पर काम कर रही है, जिसे 2022 तक लॉन्च किया जाना है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :