बड़ी खबर : शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी
शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। सरकार उत्तर प्रदेश में पचास हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती करने जा रही है। इसके लिए आपको बस थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा।
शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। सरकार उत्तर प्रदेश में पचास हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती करने जा रही है। इसके लिए आपको बस थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा।
उत्तर प्रदेश में नए साल 2021 में पचास हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती करने जा रही है। शिक्षा विभाग ने इसकी तयारी भी शुरू कर दी है। 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती पूरी होने के बाद भी परिषदीय स्कूलों में 50 हजार पद खाली रह जाएंगे।
नई भर्ती का विज्ञापन निकालने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी
जिसके लिए भर्ती का कार्यक्रम शुरू किया है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में शेष शिक्षकों को दिसंबर तक नियुक्ति देने के बाद नई भर्ती का विज्ञापन निकालने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
यूपी के परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से फरवरी-मार्च में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) कराई जाएगी। फिर इसका रिज़ल्ट जारी होने के साथ ही सरकार 50 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती का विज्ञापन निकालने की तैयारी कर रही है। ताकि विधानसभा चुनाव 2022 से पहले परिषदीय स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पद भरे जा सकें।
दिसंबर के पहले सप्ताह में नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक दिसम्बर के पहले हफ्ते में योगी सरकार नियुक्ति पत्र देगी। बेसिक शिक्षा परिषद में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में शेष रहे 36,590 अभ्यर्थियों को दिसंबर के पहले सप्ताह में नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे, जबकि जिलों में प्रभारी मंत्री, स्थानीय विधायक और सांसद नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
दरअसल प्रदेश में विधान परिषद चुनाव की आचार संहिता के चलते बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की अनुमति मांगी थी. 31,277 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल चुकी है। अनुसूचित जनजाति के योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने से रिक्त रहे 1133 पदों को छोड़कर अब शेष करीब 36,590 पदों पर नियुक्ति होनी है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :