प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से बड़ी खबर
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से बड़ी खबर सामने आ रही है। चयन बोर्ड ने टीजीटी व पीजीटी भर्ती का विज्ञापन निरस्त कर दिया है। 29 अक्टूबर को जारी किए गए विज्ञापन को निरस्त किया।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से बड़ी खबर सामने आ रही है। चयन बोर्ड ने टीजीटी व पीजीटी भर्ती का विज्ञापन निरस्त कर दिया है। 29 अक्टूबर को जारी किए गए विज्ञापन को निरस्त किया।
संजय सिंह व अन्य की याचिका पर 26 अगस्त को पारित सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर निरस्त किया। एक ही परीक्षा में तदर्थ शिक्षक और फ्रेश अभ्यर्थियों को भिन्न भिन्न अंक देने की त्रुटिपूर्ण व्यवस्था में सुधार करने का हवाला दिया।
ये भी पढ़ें – बागपत : नर्स को प्रेम जाल में फंसा मुस्लिम डॉक्टर कई महीनों तक करता रहा घिनौना काम और फिर …
अब तक तीन लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है
साथ ही जीव विज्ञान विषय को विज्ञापन शामिल करने की भी बात कही गई है। चयन बोर्ड ने जल्द ही नया विज्ञापन जारी करने की भी बात कही। अब तक ऑन लाइन आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को दोबारा नहीं करना होगा। चयन बोर्ड की गूगल हैंगआउट ऐप से हुई वर्चुअल बैठक में फैसला लिया गया। अब तक तीन लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। जबकि एक लाख दस हजार ने आवेदन किया है। यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी।
ये भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के दिग्गत अभिनेता नाना पाटेकर का असली नाम ??
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक और प्रवक्ता (PGT) 2020 भर्ती विज्ञापन को निरस्त कर दिया है। दरअसल लिखित परीक्षा में तदर्थ और फ्रेश अभ्यर्थियों को अंक देने की व्यवस्था को गलत पाया गया। टीजीटी में जीव विज्ञान विषय को बाहर करने का अभ्यार्थियों की तरफ से विरोध भी किया गया था।
चयन बोर्ड ने 29 अक्टूबर को 15,508 शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया था.अभ्यार्थी भर्ती में जीव विज्ञान विषय को शामिल न किए जाने का विरोध कर रहे थे। क्योंकि जीव विज्ञान विषय बाहर करने से इस विषय के तदर्थ (ऐड हॉक) शिक्षक भी बाहर हो रहे थे।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में सभी तदर्थ शिक्षकों से नई भर्ती में आवेदन लेने के आदेश दिए थे। इसके बाद भर्ती में टीजीटी के लिए जीव विज्ञान विषय को शामिल करने पर सहमति बनी थी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने नया विज्ञापन निकालने की तैयारी तेज कर दी गई थी।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABA
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :