राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए बड़ी खबर, कोरोना रिपोर्ट आने के बाद यूएई पहुंचे ये खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक कोविड-19 वायरस से उबर गए हैं और लगातार दो जांच में नेगेटिव आने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले यहां अपनी टीम से जुड़ गए हैं। सैंतीस साल के याग्निक को 12 अगस्त को टीम की रवानगी से पहले वायरस से संक्रमित पाया गया था।
आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से तीन शहरों में खेला जाएगा।दरअसल राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से सोशल मीडिया पर जानकारी दी गई है कि 37 साल के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद टीम के साथ यूएई नहीं ले जाया गया था.
इसके बाद उन्हें घर में आइसोलेशन में रखा गया.राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से बताया गया है कि 14 दिन के आइसोलेशन के बाद दिशांत के 2 कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें यूएई भेजा गया है.
हालांकि यूएई पहुंचने के बाद राजस्थान रॉयल्स टीम के फील्डिंग कोच दिशांत सीधे टीम से नहीं जुड़ सके हैं.उन्हें अभी 6 दिन के आइसोलेशन में रखा गया है. जिस दैरान उनके 3 कोरोना टेस्ट किए जाएंगे. जिनके निगेटिव आने के बाद ही उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :