बड़ी खबर – चुनाव आयोग ने पार्टियों को प्रचार- प्रसार की दी अनुमति
कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने जा रहे चुनावों के प्रचार-प्रसार करने के नियमों में बदलाव किया है।
कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने जा रहे चुनावों के प्रचार-प्रसार करने के नियमों में बदलाव किया है। चुनाव आयोग ने रविवार को रोड शो, ‘पद यात्रा’, साइकिल और वाहन रैलियों पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है, लेकिन चुनावों के लिए इनडोर और आउटडोर राजनीतिक बैठकों के मानदंडों में ढील दी है। यानि इनडोर और आउटडोर रैलियों में छूट दे दी गई है. अब खुली जगहों मैदानों में होने वाली रैलियों के लिए जगह के अनुपात में संख्या तय कर इजाजत मिलेगी.
आम चुनाव के दौरान पहले चरण के मतदान से ठीक पहले नियमों में दी गई छूट और राहत के तहत इनडोर के लिए 50% और बाहरी रैलियों के लिए 30% क्षमता की अनुमति है. हालांकि पदयात्रा, रोड शो और वाहन रैलियों पर रोक जारी है. साथ ही डोर-टू-डोर प्रचार के लिए अधिकतम संख्या 20 निर्धारित की गई है जो पहले की तरह ही रहेगी। चुनाव आयोग ने कहा कि रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच प्रचार पर प्रतिबंध भी पहले की तरह जारी रहेगा।
बताते चलें कि पांच राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बीच कोरोना की तीसर लहर में अब दैनिक मामले घटने लगे हैं। आज की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जो कल की तुलना में 16 प्रतिशत कम हैं। वहीं पिछले 865 लोगों की मौत भी हुई है, जिससे कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 1 हजार 979 हो गई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :