बड़ी खबर : सांसद रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट
सांसद रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया है। लखनऊ में कैंट से विधानसभा चुनाव लड़ने के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कोर्ट से गैरहाजिर चल रहीं वर्तमान में प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
लखनऊ। सांसद रीता बहुगुणा जोशी (MP Rita Bahuguna Joshi)के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया है। लखनऊ में कैंट से विधानसभा चुनाव लड़ने के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कोर्ट से गैरहाजिर चल रहीं वर्तमान में प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी (MP Rita Bahuguna Joshi) के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
मामला आठ वर्षों से लंबित है…
कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए चार जनवरी की तारीख तय करते हुए सांसद के जमानतदारों को नोटिस जारी करने का भी आदेश दिया है।कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि यह मामला आठ वर्षों से लंबित है, लेकिन आरोपी रीता बहुगुणा जोशी कोर्ट में हाजिर नही हो रही हैं। इसके चलते मामले में कोई कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पा रही है।
ये भी पढ़ें – कंगना रनौत के पालतू वाले बयान पर भड़के दिलजीत और कहा तू तो ………
जबकि हाईकोर्ट ने ऐसे मामलों को जल्द निपटने का आदेश दिया है। पत्रावली के अनुसार, सर्विलांस टीम के स्टेटिक मजिस्ट्रेट मुकेश चतुर्वेदी ने कृष्णानगर में 17 फरवरी 2012 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सात बजे रीता बहुगुणा जोशी कांग्रेस के पक्ष में वोट मांग रही थीं
रिपोर्ट में कहा गया था कि वह अपनी टीम के साथ चुनाव आयोग के निर्देश पर चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें पता चला कि चुनाव प्रचार का समय समाप्त होने के बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी अचार संहिता का उल्लंघन करते हुए प्रचार कर रही हैं। इस पर मजिस्ट्रेट बजरंगनगर पहुंचे तो देखा शाम सात बजे रीता बहुगुणा जोशी कांग्रेस के पक्ष में वोट मांग रही थीं।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :