ATM से पैसे निकालने को लेकर बड़ी खबर, इन बैंकों ने बदल दिए ये नियम
यूपी के सहारनपुर से एटीएम कार्ड के जरिए होने वाले धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एटीएम से रुपये निकालने के लिए एसबीआई और पीएनबी ने ओटीपी की व्यवस्था लागू कर दी है।
एटीएम (ATM) से रुपये निकालने के लिए एसबीआई और पीएनबी ने ओटीपी की व्यवस्था लागू कर दी है। राठ आठ से सुबह आठ बजे तक दस हजार या उससे अधिक रकम निकालने पर उपभोक्ता द्वारा बैंक में अपने खाते से लिंक कराए मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को एटीएम (ATM) में दर्ज करना होगा। तभी मशीन से पैसे निकल पाएंगे।
मोबाइल फोन नंबर उनके पास नहीं था
एटीएम कार्ड के जरिए होने वाले धोखाधड़ी के मामलों को देखते हुए एसबीआई और पीएनबी ने यह व्यवस्था लागू की है। नई व्यवस्था लागू होने की वजह से लोगों को अभी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। चंद्रनगर निवासी राजीव शर्मा ने बताया कि वह एटीएम पर पैसे निकालने गए थे, लेकिन बैंक खाते से लिंक कराया गया मोबाइल फोन नंबर उनके पास नहीं था, जिस वजह से वह पैसे नहीं निकाल पाए।
इसी तरह शारदानगर निवासी नीरज राणा ने बताया कि ओटीपी की व्यवस्था लागू होने की जानकारी न होने पर रात में एटीएम से पैसे निकालने पर उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ा। मगर, उपभोक्ताओं के हित में यह नियम ठीक है।
धोखाधड़ी के मामलों को रोकने और उपभोक्ताओं की पैसे की सुरक्षा को लेकर सरकार के निर्देशानुसार यह व्यवस्था लागू की गई है। इससे खाताधारक को ही फायदा पहुंचेगा। यही सरकार का उद्देश्य है। -संतोष कुमार, लीड बैंक मैनेजर।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :