लखनऊ जल निगम के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही, परेशान हुए मोहल्लेवासी

हजरतगंज के VIP इलाकों में गंदगी का लगा अंबार नालियों का गंदा पानी घरों में आने पर मोहल्ले वासियों ने किया विरोध प्रदर्शन। गंदा पानी और गंदगी से लोग हुए परेशान जोन 1 के वजीर हसन श्याम नगर मोहल्ले में लोग इकट्ठा होकर कर रहे प्रदर्शन।

लखनऊ। हजरतगंज के VIP इलाकों में गंदगी का लगा अंबार नालियों का गंदा पानी घरों में आने पर मोहल्ले वासियों ने किया विरोध प्रदर्शन। गंदा पानी और गंदगी से लोग हुए परेशान जोन 1 के वजीर हसन श्याम नगर मोहल्ले में लोग इकट्ठा होकर कर रहे प्रदर्शन।

गंदा पानी पीने से मोहल्ले के बच्चे हुए बीमार सीवर चोक के कारण घरों में घुस रहा गंदा पानी।

मोहल्ले की नालियां और नाले हुए चोक गलियों की सड़कों पर बह रहा गंदा पानी।

हजरतगंज जैसे इलाकों में लगातार अधिकारी और सफाई कर्मचारी कर रहे लापरवाही।

कई बार मोहल्ले वासियों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज करवाई शिकायत नहीं हुई सुनवाई।

एक बार भी किसी अधिकारी ने मोहल्ले का नहीं लिया सुध बालू अड्डे में गंदा पानी पीने से दो बच्चों की हुई थी मौत।

क्या बालू अड्डे जैसी घटना होने के बाद ही जागेगा प्रशासन हजरतगंज के जोन एक वजीर हसन रोड श्याम नगर मोहल्ले का मामला।

Related Articles

Back to top button