सीएमओ लखनऊ की बड़ी लापरवाही, अगले आदेश तक बंद किया गया पोस्टमार्टम हाउस

लखनऊ :- सीएमओ लखनऊ की बड़ी लापरवाही आयी सामने। इस लापरवाही के चलते बढ़ सकता है कोरोना का संक्रमण।

पोस्टमार्टम हाउस अगले आदेश तक बन्द किया गया 

सीएमओ लखनऊ की लापरवाही के चलते अयोध्या निवासी मृत श्रमिक की कोरोना की जाँच रिपोर्ट आने के पहले ही पोस्टमार्टम करवा दिया गया.  जिसके चलते से सीतापुर, बाराबंकी और अयोध्या में भी संक्रमण फैलने के आसार बढ़ गए हैं.

कल कुल 23 शवों का पोस्टमार्टम हाउस में किया गया पोस्टमार्टम:-

कल हुए 23 शवों के पोस्टमार्टम के शव लखनऊ सहित सीतापुर और बाराबंकी जनपद के थे. इसके बाद उनकी क्रियाकर्म में शामिल लोगों में भी संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गयी है.

ट्रेन से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक और कल पोस्टमार्टम किए गए सभी शवों के क्रियाकर्म में शामिल लोगों से कितने लोग सम्पर्क में आए यह पूरी तरह से पता लगाना कहीं न कहीं बहुत बड़ा चैलेंज है. इसी वजह से कोरोना संक्रमण का विस्तार भी हो सकता है.

तोड़ने के बजाय खुद जिम्मेदारों ने बनाई चैन 

पूरे मामले पर लखनऊ सीएमओ की सफाई:-

हालांकि सीएमओ ने सफाई देते हुए कहा है” कि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने पीपीई किट समेत कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो किया था, किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हुई है, लेकिन ऐसे में क्या ये लापरवाही कम है कि

कोरोना जांच रिपोर्ट आने से पहले महाराष्ट्र के हॉटस्पॉट इलाके से आ रहे मृत श्रमिक का पोस्टमार्टम करवाया गया-

सीएमओ की इस लापरवाही पर जीआरपी और सीएमओ से कोरोना प्रोटोकॉल का तहत सभी जरूरी कार्यवाही करने के साथ ही लिखित स्पष्टीकरण भी जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मांगा है और साथ ही कार्यरत डॉक्टर व अन्य कर्मियों और सम्बन्धित लोगों को क्वारन्टीन के लिए भी निर्देशित किया है, मर्चरी भी अगले आदेश तक बन्द कर दी गयी है लेकिन इस महामारी पर सीएमओ लखनऊ द्वारा की गई इतनी बड़ी लापरवाही पर जिलाधिकारी ने अभी तक कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया है।।

Related Articles

Back to top button