लखनऊ- एलडीए का बड़ा कारनामा, दूसरे का मकान ध्वस्त कर आए LDA अधिकारी…

लखनऊ- एलडीए का बड़ा कारनामा, दूसरे का मकान ध्वस्त कर आए LDA अधिकारी...

Big LDA feat LDA officials demolish other house Lucknow:- लखनऊ विकास प्राधिकरण एक्शन मोड में है लेकिन इसी बीच एलडीए का एक बड़ा कारनामान सामने आया है। बताया जा रहा है, लखनऊ के भैरव क्षेत्र में अवैध मकान ढहाने गए एलडीए अधिकारियों ने किसी दूसरे का मकान ध्वस्त कर आए हैं।

Big LDA feat LDA officials demolish other house Lucknow:-

लखनऊ

एलडीए का बड़ा कारनामा, दूसरे का मकान ध्वस्त कर आए एलडीए के अधिकारी।

नगर निगम सीमा के बाहर बने मकान को बिना नोटिस, बिना किसी कोर्ट कार्यवाई के ध्वस्त कर दिया।

लखनऊ के भैरव क्षेत्र का है मामला।

पीड़ित विजय वर्मा शिकायत करने पहुंचे नजूल अफसर के पास।

नजूल अफसर पंकज ने दिया जांच का आदेश।

गलती से गिरा दिया गया दूसरे का मकान, जिस अवैध निर्माण को गिरने गए थे उसको छोड़ दिया।

एक्शन में एलडीए….

  • एलडीए ने सोमवार को चिनहट में किसान पथ के पास डिवाइन बिल्डर की ओर से बसाई जा रही अनियोजित कॉलोनी में बने अवैध निर्माण जमींदोज कर दिए।
  • यह अवैध कॉलोनी बिना ले-आउट पास कराए बसाई जा रही थी।
  • कार्रवाई को प्रभावित करने के लिए बिल्डर ने कई गाड़ियों में भरकर अपने गुर्गे भी भेजे थे, लेकिन अधिकारियों की सख्ती के आगे एक न चली।
  • मंगलवार को भी दो अनियोजित कॉलोनियों में अवैध निर्माण ढहाए ।

एलडीए का अनुमति के बिना बसाई जा रही थी कॉलोनी

  • विहित प्राधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि सात जुलाई को इस अनियोजित कॉलोनी के निर्माण तोड़ने का आदेश किया गया था।
  • प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने सोमवार को कार्रवाई की।
  • यह अनियोजित कॉलोनी एलडीए की अनुमति के बिना 15 बीघा में बसाई जा रही थी।
  • बिल्डर यहां अधिकांश भूखंड बेच चुका है।
  • अवर अभियंता नरेंद्र सिंह ने बताया कि एलडीए ने पुलिस की मदद से निर्माण तोड़े।
  • भूखंडों की बाउंड्री के अलावा बिजली के खंभे, पानी की टंकी के लिए बना ढांचा और भूखंडों के आगे सड़क बना ली गई थी।
  • इनको तोड़ दिया गया है।
  • इक्का-दुक्का निर्माणधीन मकान भी जेसीबी से तोड़ दिए गए।

#Lucknow, #LDA, #LDA Officer,

Related Articles

Back to top button