एक रिपोर्ट :- योगी सरकार में इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर हुआ बड़ा होटल घोटाला

इन्वेस्टर समिट में हुए घोटाले के साक्ष्य द यूपी खबर के पास मौजूद, आपको बता दें कि इन्वेस्टर समिट के दरम्यान होटल और ट्रेवल की व्यवस्था उद्यमियों के लिए की गई थी। किसी को इस बात का एहसास भी नही था जिस समिट से उम्मीद थी कि वो उत्तर प्रदेश के हौसलों और विकास को नया आयाम मिलेगा उसके पीछे ये कालिख भी लगेगी।

द यूपी खबर के पास वो सभी साक्ष्य हैं मौजूद :-

योगी सरकार बेदाग होने का दम्भ भरते फुले नही समाती बावजूद इसके उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश का सपना दिखाने वाली सरकार के मातहत ये कारनामा कर रहे थे। द यूपी खबर के पास वो सभी साक्ष्य मौजूद है जिसको 5 अक्टूबर को शासन की तरफ से विभाग को भेजा गया था की और होटल बुकिंग और ट्रैवेल की जानकारी मांगी गई थी।

 11 दिन बीत जाने के बाद भी कोई आख्या नही हुई प्रस्तुत :-

लेकिन 11 दिन बीत जाने के बाद भी कोई आख्या प्रस्तुत नही हो पाया है। संस्कृति विभाग के एक बड़े अफसर को इस मामले की जानकारी भी नही है। अब इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि योगी सरकार की अगर महत्वाकांक्षी योजना में अधिकारी पलीता लगा रहे है तो जनता की कितनी सुनते होंगे।

इस पूरे मामले पर राजीव राय, राष्ट्रीय प्रवक्ता सपा का बयान :-

Related Articles

Back to top button