त्योहारों से पहले मनरेगा कर्मियों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्यौहारों के पहले मनरेगा कर्मियों बड़ा तोहफा दिया है। आएगी HR पॉलिसी, मिलेगी मेडिकल और इमरजेंसी लीव
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्यौहारों के पहले मनरेगा कर्मियों बड़ा तोहफा दिया है। सीएम योगी लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान में सोमवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी सम्मेलन के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान सीएम योगी ने मनरेगा कर्मियों के मानदेय वृद्धि की इसी माह से देने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने मनरेगा कर्मियों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की तरह एचआर पालिसी एक माह के अंदर लाने की घोषणा की है,
जिसके तहत आकस्मिक अवकाश 24 दिन और चिकित्सा अवकाश 12 दिन मिलेगा. सीएम योगी ने 2022 के चुनाव से पहले ये बड़ा ऐलान किया है. सीएम योगी ने मनरेगा कर्मियों के जॉब चार्ट में ग्राम्य विकास विभाग के कई अन्य कार्यों को भी जोड़ने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि रोजगार सेवक की सेवा समाप्ति के पूर्व उपायुक्त मनरेगा की सहमति आवश्यक होगी, यानी कोई जबरदस्ती नहीं हटा पाएगा. उन्होंने कहा कि ग्राम रोजगार सेवक यदि नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के निकटतम संबंधी या परिवारीजन हैं, तो उन्हें निकटतम रिक्त ग्राम पंचायत में तैनात किया जाएगा.
उनकी सेवाएं समाप्त नहीं होंगी. इसी तरह उन्होंने महिला ग्राम रोजगार सेविका के विवाह के बाद उन्हें नए जिले में तैनात किया जाएगा. इसके अलावा सभी महिला संविदा कार्मिकों 180 दिन का मातृत्व अवकाश लागू कर दिया गया है
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :