शिक्षा के क्षेत्र में योगी सरकार का बड़ा फैसला।

प्रदेश के तकनीकी संस्थानों में जल्द ही लागू होगी रैंकिंग फ्रेमवर्क प्रणाली ।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार(government)  ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में रैंकिंग सिस्टम लागू करने का फैसला लिया है| बता दें कि प्रदेश के राजकीय व निजी तकनीकी संस्‍थानों में शैक्षणिक गुणवत्‍ता बढ़ाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है|

वहीं यूपी स्‍टेट इंस्‍टीट्यूशनल रैकिंग फ्रेमवर्क के जरिए प्रदेश के तकनीकी संस्‍थानों की गुणवत्ता परखी जाएगी| इसी रैंकिंग के आधार पर संस्थानों को अनुदान दिए जाने की भी योजना है| यह जानकारी सचिव प्राविधिक शिक्षा आलोक कुमार ने ट्वीट के जरिए दी है|

आलोक कुमार ने ट्वीट में लिखा है कि नेशनल इंस्‍टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की तर्ज पर प्रदेश सरकार(government) यूपी स्‍टेट इंस्‍टीट्यूशनल रैकिंग फ्रेमवर्क लागू करेगी| इसमें टीचिंग, लर्निंग, रिसर्च, ग्रेजुएशन आउटकम तथा वैश्विक स्तर पर संस्थान की भागीदारी को मूल्यांकन का आधार बनाया जाएगा| रैकिंग के आधार पर संस्‍थानों को अनुदान दिए जाने की भी योजना है|

खास बात यह है कि यूपी में एसआईआरएफ के जरिए तकनीकी संस्‍थानों की गुणवत्‍ता को परखा जाएगा| ऐसे में यहां स्थिति संस्‍थानों की गुणवत्‍ता में इजाफा होगा| इसके साथ ही संस्‍थान को अच्‍छी रैकिंग मिलने से यहां के कॉलेजों में एडमिशन लेने के प्रति छात्रों का रूझान भी बढ़ेगा| माना जा रहा है कि सरकार की यह एक शानदार पहल है| इससे छात्रों और संस्‍थान दोनों को ही फायदा होगा|

Related Articles

Back to top button