कोरोना को लेकर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, लगाया गया लॉकडाउन

कोरोना को लेकर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, लगाया गया लॉकडाउन

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर से प्रदेश में मिनी लॉकडाउन का ऐलान किया है. अब प्रदेश के बाजार सप्ताह में 5 दिन खुलेंगे और दो दिन की बंदी रहेगी.

अब हर हफ्ते दो दिन का लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया है। मिनी लॉकडाउन के तहत प्रदेश में अब सिर्फ पांच दिन कार्यालय तथा बाजार खुलेंगे। यानी कोरोना के संक्रमण काल तक प्रदेश में फाइव डे वीक के तहत काम होगा।

कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते जा रहे मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है कि अब सभी बाजार सोमवार से शुक्रवार सुबह नौ रात नौ बजे तक ही खुलेंगे। शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी रहेगी।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: योगी सरकार ने प्रदेश में लगाया ‘एस्मा’, सरकारी कर्मचारियों की रद्द हुईं छुट्टियां

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के साथ कोविड-19 के प्रभाव को रोकने के लिए जरुरी कदम उठाए जाने को लेकर बैठक की. इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत अब प्रदेश में अग्रिम आदेश तक सभी बाजार सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे। सभी जगह शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। साप्ताहिक बंदी के दौरान प्रदेश में सभी बाजारों की स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन के लिए विशेष कार्यक्रम चलेगा।

नोट- सोशल मीडिया पर एक ब्रेकिंग वायरल की जा रही है जिसमें बताया जा रहा है कि यूपी में मिनी लॉकडाउन लगाया गया है. हमारी पड़ताल में इस खबर को पूरी तरह से फर्जी पाया गया.

Related Articles

Back to top button