25 मई से हवाई यात्रा शुरू होगी, जल्द जारी होगी गाइडलाइन
चलाने के ऐलान के बाद अब हवाई यात्रा भी शुरू होने जा रही है. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसका ऐलान किया है. पुरी ने बताया है कि 25 मई से घरेलू उड़ानों की एक बार फिर शुरआत होगी. इसके लिए सभी एयरपोर्ट और एयरलाइन कंपनियों को तैयारी करने के लिए कहा गया है. ये भी बताया गया है कि उड़ानें पूरे सुरक्षा इंतजामों से लैस होंगी.
केंद्रीय मंत्री ने सभी एयरपोर्ट्स और एयर कैरियर्स को कहा है कि वो 25 मई से यात्रा शुरू करने के लिए तैयार रहें. हवाई यात्रा करने वाले सभी पैसेंजर्स के लिए गाइडलाइन भी जारी की जाएंगी. हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन की तरफ से हवाई यात्रा के लिए SOP जारी होगा.
इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि तीसरे लॉकडाउन के खत्म होने के बाद हवाई यात्रा को इजाजत मिल सकती है. लेकिन केंद्रीय गृहमंत्रालय की तरफ से जारी हुई गाइडलाइंस में साफ कर दिया गया था कि मेट्रो सर्विस और हवाई यात्रा पूरी तरह से फिलहाल बंद रहेगी. जिसके बाद अब केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने इसे हरी झंडी दिखाई है. देश के लाखों लोग हवाई यात्रा के खुलने का इंतजार कर रहे थे.
12 मई को भी जारी हुई था SOP
हालांकि केंद्र सरकार की ओर से इससे पहले जब हवाई यात्रा शुरू करने की बात हुई थी तो एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिड्योर (SOP) जारी किया गया था. स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिड्योर (SOP) में कहा गया था कि हवाई यात्रा के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य होगा. इसके अतिरिक्त इसमें 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी. 12 मई को जारी इस SOP के मुताबिक –
- सभी यात्रियों को स्क्रीनिंग से गुजरना होगा.
- सवाल जवाब फॉर्म भरना होगा.
- केबिन बैग की अनुमति बिलकुल नहीं होगी.
- सामान का वजन 20 किलो से कम होना चाहिए.
- कम से कम दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा.
- आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य होगा.
- आरोग्य सेतु ऐप में हरे रंग का कोड दिखना जरूरी होगा.
- एयरपोर्ट ऑपरेटरों को भी जांच से गुजरना होगा.
इससे पहले कई एयरलाइन कंपनियों ने टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया. डीजीसीए ने सर्कुलर जारी कर सभी एयरलाइंस को टिकट बुकिंग बंद करने का निर्देश दिया था. DGCA ने अपने सर्कुलर में कहा था कि, “सभी एयरलाइनों को टिकट बुक करने से परहेज करने के लिए निर्देशित किया गया है. आगे, एयरलाइंस ध्यान दें कि उन्हें टिकट बुकिंग शुरू करने के लिए पर्याप्त नोटिस और समय दिया जाएगा.”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :