Big breaking : बिग बॉस के इस एक्स कंटेस्टेंट की हुई मौत
आज की बड़ी खबर सामने आयी है। बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट स्वामी ओम का आज बुधवार को निधन हो गया है। स्वामी ओम का 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
आज की बड़ी खबर सामने आयी है। बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट स्वामी ओम का आज बुधवार को निधन हो गया है। स्वामी ओम का 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया। स्वामी ओम बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे।
ये भी पढ़ें – प्यार का ऐसा चढ़ा बुखार कि कर डाला अपने पति के साथ यह ‘खौफनाक काम’
इतना ही नहीं स्वामी ओम को तीन महीने पहले उनको कोरोना हो गया था। जिसके बाद स्वामी का इलाज एम्स अस्पताल में चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोविड होने के बाद उनका आधा शरीर पैरालाइज्ड हो गया था। जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी। उन्होंने अपने आवास डीएलआरए अंकुर विहार में अंतिम सांस ली।
ये भी पढ़ें – भीख मांगने वाली दिव्यांग महिला से डीजल भरवाने के नाम पर पैसा ऐंठने वाला चौकी प्रभारी निलंबित
रिपोर्ट के अनसार कोरोना से ठीक होने के बाद स्वामी ओम को चलने फिरने में काफी दिक्कते हो रही थी। उनके आधे शरीर में पैरालिसिस हो गया। जिस कारण पिछले कई हफ्तों से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी।
ये भी पढ़ें – मुस्लिमों ने पुलिस का सायरन बंद करवाने के लिए उठाया ये कदम, बोले-
उनका अंतिम संस्कार आज दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया जाएगा।बता दें स्वामी ओम बिग बॉस सीजन 10 में कंटेस्टेंट थे। शो में उनका वीजे बानी से झगड़ा हुआ था। बिग बॉस ने ओम को बाहर जाने का आदेश दिया था।
तब वो घर छोड़ने को राजी नही थे बाद में सिक्योरिटी गार्ड्स ने धक्का मारकर जबरदस्ती उन्हें बाहर निकाला था। वहीं 2017 में निजता जैसे गंभीर मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने उनपर 10 दस लाख का जुर्माना लगा दिया था। स्वामी ने कहा था कि कोर्ट में नियुक्ति करते समय सीजीआई की सिफारिश क्यों ली जाती है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :