यूपी के कानपुर में दिल दहला देने वाली घटना, सीओ, एसओ सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद

उत्तरप्रदेश के कानपुर से बड़ी खबर।

यूपी के कानपुर में दिल दहला देने वाली घटना।कानपुर देहात के बिकरू गांव में बदमाश विकास दुबे के घर दबिश देने गई कानपुर नगर पुलिस पर फायरिंग।

सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र, एसओ शिवराजपुर महेश यादव ,एक सब इंस्पेक्टर व 5 सिपाही सहित कुल 8 शहीद।

हत्या के प्रयास के केस में शातिर विकास दूबे को अरेस्ट करने गई थी पुलिस।

विकास के खिलाफ दर्ज हैं 60 केस 20 साल पहले थाने में घुसकर एक भाजपा नेता को विकास ने मारा था।

शहीदों के नाम !

1-देवेंद्र कुमार मिश्र,सीओ बिल्हौर
2-महेश यादव,एसओ शिवराजपुर
3-अनूप कुमार,चौकी इंचार्ज मंधना
4-नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर
5-सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चौबेपुर
6-राहुल ,कांस्टेबल बिठूर
7-जितेंद्र,कांस्टेबल बिठूर
8-बबलू कांस्टेबल बिठूर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डी जी पी को इस दुर्दांत घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने तथा तत्काल मौके की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

कानपुर देहात के बिकरू गांव में हुई घटना पर डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी –

एक शातिर अपराधी है विकास दुबे कानपूर का हिस्ट्रीशीटर भी हैं इसके ऊपर 60 मुकदमे दर्ज है कानपुर के राहुल तिवारी नाम के व्यक्ति ने 307 का एक मुकदमा इसके ऊपर दर्ज कराया है।

इस पर दबिश डालने के लिए बिकरु गाँव जो की चौबेपुर थाना छेत्र के अंतर्गत आता है वह एक बड़ी पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची जहां पर पुलिस को रोकने के लिए इन्होंने पहले से ही जेसीबी वगैरा लगा कर के रास्ता रोक रखा था।

पुलिस पार्टी के पहुंचते ही बदमाशों ने छतों से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें पुलिस के 8 लोग शहीद हो गए जिसमें एक डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा 3 सब इंस्पेक्टर इसमें एक SO है 4 कांस्टेबल है, ये बदमाशो की फायरिंग में शहीद हो गए हैं।

घटनास्थल पर ADG लॉ एंड आर्डर पहुँच रहे है, एसएसपी और आईजी मौके पर है, कानपूर की फोरेंसिक टीम जाँच कर रही है लखनऊ से भी एक टीम फोरेंसिक की जा रही है, STF भी लगा दी गई है।

कानपुर देहात अपडेट:-

500 से अधिक मोबाइल सर्विलांस पर

कानपुर मण्डल की सभी सीमाए सील-

एसटीएफ ने संभाला है मोर्चा-

काशी राम निवादा गाँव में 3 लोगों को पुलिस ने मार गिराया।

आरोपी विकास दूबे कानपुर में ज़िला पंचायत सदस्य भी रहा है-
कानपुर पहुंचे एडीजी (एलओ) प्रशांत कुमार का बयान।

 

 

पुलिस की तरफ से चूक हुई
इस मामले की भी जांच होगी
हत्यारे विकास को खोजा जा रहा
कानपुर में जगह-जगह पर छापेमारी
विकास दुबे का एक साथी हिरासत में,
सभी बॉर्डर सील,वाहनों की चेकिंग-एडीजी

Related Articles

Back to top button