उन्नाव : घर में चल रहा था मांगलिक कार्य, मेहमानों ने कर दी चाय की डिमांड और फिर …..
उन्नाव में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब मांगलिक कार्यक्रम के दौरान घर मेहमानों से खचाखच भर हुआ था कि महिलाओं ने चाय पीने को कहा जैसे ही चाय बनाने की शुरुआत की गई कि सिलेंडर में आग लग गई।
उन्नाव में उस समय बड़ा हादसा (big accident ) हो गया जब मांगलिक कार्यक्रम के दौरान घर मेहमानों से खचाखच भर हुआ था कि महिलाओं ने चाय पीने को कहा जैसे ही चाय बनाने की शुरुआत की गई कि सिलेंडर में आग लग गई।
सिलेंडर में आग लगते की घर के महेमान कुछ समझ पाते कि एक जोरदार धमाका हुआ और इस धमाके में लगभग 40 लोग झुलस गए जिसमे 11 बच्चे भी शामिल है इन झुलसे हुए घायलों में 4 कई हालात गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें – Shocking: सजा शादी का मंडप, दुल्हन बनीं मां-बेटी और फिर लिये सात फेरे…
सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन कुछ गंभीर घायलों को कानपुर रेफर किया जा रहा है वही इतनी बड़ी घटना पर अभी तक न पुलिस पहुची है और न ही फेयर बिग्रेड के कर्मचारी वही ग्रामीणों हाहाकार मचा है।
ये भी पढ़ें – लखनऊ: मुस्लिम जोड़े को लव जिहाद के नाम पर पीटने वाले पुलिस अधिकारी हों निलंबित- शाहनवाज आलम
जहाँ घटना हुई है करोवन गांव में वह से कोतवाली की दूरी महज 2 किलोमीटर है।
रिपोर्ट – नीरज द्विवेदी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :