पहलगाम में बड़ा हादसा,कश्मीर में ITBP जवानों को लेकर जा रही बस खाई में गिरी
जवानों से भरी यह बस पहलगाम के फ्रिसलान में खाई में पलटी है. बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।
Pahalgam Road Accident: जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आज सुबह -सुबह बड़ा हादसा हुआ है. यहां भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों को ले जा रही अनंतनाग में चंदनवाड़ी के पास एक बस गहरी खाई में गिर गई है. इस हादसे में 4 जवानों के शहीद हो जाने की खबर सामने आ रही है जबकि 37 अन्य घायल हुए है. (ITBP) के जवानों को अमरनाथ यात्रा में तैनात किया गया था। बता दे कि जवानों से भरी यह बस पहलगाम के फ्रिसलान में खाई में पलटी है. बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।
ब्रेक फेल होने की वजह खाई में गिरी बस
मिली जानकारी के अनुसार, आईटीबीपी जवानों को ले जा रही बस का ब्रेक फेल होने की वजह से बस खाई में गिर गई है। बस में 39 जवान सवार थे। 37 जवान आईटीबीपी और दो जवान जम्मू कश्मीर पुलिस के थे। बताया जा रहा है कि सभी जवान अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पर थे। अमरनाथ यात्रा समाप्त होने के बाद जवान लौट रहे थे। इसी दौरान ब्रेक फेल होने के बाद बस नदी में गिर गई। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :