अमेरिका में सत्ता हस्तांतरण पर घमासान जारी, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने किया आगाह…पढ़ें पूरी खबर 

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव तो सम्पन्न हो गए, लेकिन राजनीतिक घमासान अभी तक जारी है।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव तो सम्पन्न हो गए, लेकिन राजनीतिक घमासान अभी तक जारी है। इसका मुख्य कारण रिपब्लिकन नेता एवं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हार न मानना है। ट्रंप ने चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए व्हाइट हाउस खाली करने से मना कर दिया है। जिसके बाद अमेरिका में सत्ता हस्तातंरण बड़ा चैलेंज बना हुआ है। इसी बीच नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन का बयान सामने आया है।

 

बाइडन ने किया आगाह 

बाइडन ने आगाह करते हुए कहा कि, सत्ता हस्तांतरण में जितनी देरी होगी, देश में कोरोना टीकाकरण योजना उतनी ही पिछड़ जाएगी। इससे वैक्सीन योजना में हफ्तों या महीनों के भी विलंब हो सकता है। इतना ही नहीं उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि उनकी सत्ता हस्तांतरण टीम को ट्रंप प्रशासन से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। हाल ही में उन्होंने यह भी कहा था कि, ‘हम जिन समस्यायों का सामना कर रहे हैं उनमें एक प्रशासन का सत्य स्वीकार न करना है’।

ट्रंप को मिली थी हार  

आपको बताते चलें कि अमेरिका में बीते 3 नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन को जीत हासिल हुई थी। जबकि वर्तमान राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद ट्रंप अपनी हार मानने को तैयार नहीं हैं। इतना ही नहीं धांधली का आरोप लगाते हुए उन्होंने कई प्रान्तों में मुकदमे भी दर्ज कराए हैं।

राजनीतिज्ञों की मानें तो…

वहीं राजनीतिज्ञ जानकारों के अनुसार, महामारी से निपटने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण आवश्यक है। इससे अमरीकी निवासियों को कोरोना महामारी से बचाने में सहायता मिल सकती है। अब देखना यह होगा कि अमेरिका में यह राजनीतिक घमासान अभी और कितने मोड़ लेता है। या फिर ट्रंप शांतिपूर्ण ढंग से सत्ता हस्तांतरण कर देंगे।

Related Articles

Back to top button