भोपाल: खाना लेने के बहाने युवक को बुलाया अपने घर, फिर हुए कुछ ऐसा कि सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

कोरोना काल की वजह से पूरे देश में लगे लॉकडाउन की वजह से कई लोग बेरोजगार हो गए तो कई लोग तबाह हो गए। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जिनकी पूरे कोरोना काल चांदी ही चांदी रही।

कोरोना काल की वजह से पूरे देश में लगे लॉकडाउन की वजह से कई लोग बेरोजगार हो गए तो कई लोग तबाह हो गए। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जिनकी पूरे कोरोना काल चांदी ही चांदी रही।

लोखड़ौन के वक़्त जहाँ बहुत से लोग बेसहारों की मदद कर रहे थे वही एक शख्स भी लोगों की मदद करने में लगा था। लॉकडाउन के समय ये शख्स लोगों को खाना देने का काम कर रहा था ऐसे में एक दिन एक महिला ने उसे मदद करने के नाम पर बुलाया और फिर उसके साथ अपने फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने लगी। बाद में उसे शादी भी करनी पड़ी लेकिन यह महिला की चौथी शादी थी।

ये मामला है भोपाल के जहांगीराबाद इलाके का। वही इस मामले के सामने आने के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है।

वहीँ इस लाचार युवक ने अपना दर्द बयान करते हुए बताया कि, वह 3 महीने पहले मोहल्ले में गरीबों को खाना बांटता था। तभी उसे महिला का फोन आया और उससे खाने व राशन की मदद मांगी। वह मदद के लिए घर गया तो वहां अंदर बैठाकर कुछ फोटो खींच लिए और फिर ब्लैकमेल करने लगी। बाद में महिला ने कहा कि मुझसे शादी कर ले नहीं तो पुलिस में केस दर्ज करवा दूंगी। तब उसे मजबूरन शादी करनी पड़ी।

बाद में पीड़ित युवक को पता चला कि महिला की तो पहले से ही तीन शादी हो चुकी हैं। वह उसे खर्चे के लिए इस्तेमाल कर रही थी. वह भी बदनामी के डर से महिला को पैसे देता रहा। इस वजह से उसे अपनी दुकान तक गिरवी रखनी पड़ी।

पीड़ित ने इस महिला से पीछा छुड़वाने के लिए कई लोगों से मदद भी मांगी। उन्होंने डीआईजी और पुलिस को भी पूरी जानकारी दी लेकिन कोई ठोस सबूत न होने की वजह से कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में जिला विधिक सेवा प्राणिकरण ने संज्ञान लेते हुए छोला मंदिर थाना प्रभारी को महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए जिसे अमल में भी ला दिया गया।

 

 

Related Articles

Back to top button