शादी के बंधन में बंधने वाली हैं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी

फिलहाल शादी की तारीख के बारे में उन्होंने अभी तक कुछ नहीं बताया हैं। रानी चटर्जी ने बताया कि मैं महाराष्ट्र की रहने वाली हूं और मनदीप बामरा पंजाब से है। जैसा कि हर लव स्टोरी में होता है।

लगता है इस समय शादी का सीजन चल रहा है। पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा के बाद अब भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Bhojpuri actress Rani Chatterjee) बहुत ही जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार रानी चटर्जी जल्द अपने ब्वायफ्रेंड से शादी करने वाली हैं। मीडिया में उन्होंने कहा कि मेरे फैंन्स मुझसे अक्सर पूछा करते हैं कि रानी जी आप शादी कब करेंगी?

rani chatarji

अब बहुत ही जल्द शादी भी करने वाली हूं

इतना ही नहीं लोग गूगल पर भी उनकी जिंदगी के बारे में भी जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। तो उनके सवालों के जवाब बहुत जल्द ही लोगों को मिल जाएगा। एक निजी चैनल में दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि हां मैं प्यार में हूं। अब बहुत ही जल्द शादी भी करने वाली हूं।

rani chatarji

फिलहाल शादी की तारीख के बारे में उन्होंने अभी तक कुछ नहीं बताया हैं। रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने बताया कि मैं महाराष्ट्र की रहने वाली हूं और मनदीप बामरा पंजाब से है। जैसा कि हर लव स्टोरी में होता है।

rani chatarji

शादी के बारे में बताया कि मैं अपनी शादी को लव मैरिज नहीं अरेंज मैरिज ही कहूंगी। अपने ब्वॉयफ्रेंड के बारे में रानी ने बताया कि हम लोग तीन साल से एक दूसरे को जानते हैं।

मेरे ब्वायफ्रेंड नहीं जानते थे कि मैं एक्ट्रेस हूं और न मुझे पता था कि वो क्या काम करता है। जैसे जैसे हम लोग ने एक दूसरे को जाना तो निर्णय लिया की दोस्ती को शादी में बदल देते हैं।

rani

https://www.instagram.com/tv/CLYVyhggk9n/?utm_source=ig_web_copy_link

रानी चटर्जी ने हाल ही में वैलेंटाइन्स डे के मौके पर बॉयफ्रेंड मनदीप बामरा संग अपनी रोमांट‍िक फोटो शेयर की थी। उन्होंने फोटो साझा कर लिखा था- रानी के बॉयफ्रेंड मनदीप बामरा ने भी एक्ट्रेस के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं।

उन्होंने रानी संग अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर कर एक्ट्रेस के लिए अपना प्यार जाहिर किया था। वे लिखते हैं- ‘मुझे पसंद और प्यार के बीच का अंतर नहीं पता, पर मैं इसका मतलब तुम्हारे साथ जरूर ढूंढना चाहूंगा। लव यू स्वीटहार्ट हमेशा।

Related Articles

Back to top button